सायबर ठग की कारस्तानी WhatsApp हैक कर रिश्तेदारों से मांग रहा है पैसे, परेशान युवक ने एसपी से की शिकायत

samwad news
1 minute read
0

 शिवपुरी: जिले में फर्जी नंबर से व्हाटसप मैसेज कर पैसे मांगने का मामला सामने आया है।सायबर ठग की कारस्तानी से परेशान युवक ने इसकी शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है।जिस पर युवक का आवेदन सायबर सेल को फॉरवर्ड कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार मनोज राठौर निवासी राजपुरा रोड पुरानी शिवपुरी ने बताया कि अज्ञात ठग द्वारा सोमवार से उसके नाम और फोटो का इस्तेमाल कर तीन फर्जी व्हाटसप नंबरों से उसके रिस्तेदारों और दोस्तों को व्हाटसप मैसेज पैसों की मांग की जा रही है। मनोज ने बताया कि अभी तक कोई रिश्तेदार और दोस्त ने साइबर ठग की बातों में आकर उसे पैसे नहीं भेजे हैं लेकिन इस सबसे परेशान मनोज ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई हैसायबर ठग की कारस्तानी WhatsApp हैक कर रिश्तेदारों से मांग रहा है पैसे, परेशान युवक ने एसपी से की शिकायत.
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)