शिवपुरी में लव जिहाद के खिलाफ उग्र प्रदर्शन, NIA जांच की मांग सहित 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

Samwad news
0
शिवपुरी में शुक्रवार को लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर सकल हिंदू समाज के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने कलेक्टरेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेशभर में हो रही घटनाओं की CBI या NIA से जांच की मांग की।
ज्ञापन में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, सागर, पन्ना समेत कई जिलों में नाबालिगों और विवाहित महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर धर्मांतरण, शारीरिक व मानसिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
प्रदर्शनकारियों ने इस गतिविधि को एक सुनियोजित साजिश बताते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जोड़ने का संदेह जताया।
आठ प्रमुख मांगों में शामिल हैं - NIA जांच, दोषियों को संगठित अपराध की धाराओं में सजा, सरकारी कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन, नाबालिग पीड़िताओं को विशेष सहायता और दोषियों को फांसी तक की सजा का सख्त अमल।
प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)