अधिक मुनाफा कमाने के हेर फेर में विभाग के नियमों को ताक पर रख रहे: शराब ठेकेदार

Rudra jain
0
शराब ठेकेदारों की मनमानी: छोटे बच्चों को बेची जा रही है शराब

शिवपुरी। आबकारी विभाग एक ऐसा विभाग है जिस विभाग से सरकार को बड़ी आमदनी होती है। इस विभाग में जिस समय शराब के नए ठेके होते हैं उस समय नियम व शर्ते लागू होती है लेकिन शराब ठेकेदार अधिक मुनाफा कमाने के हेर फेर में विभाग की सारी शर्तों व नियमों को ताक पर रख देते हैं। शराब ठेकेदार अपनी लाइसेंसी दुकान के अलावा अन्य कई स्थानों पर अवैध तरीके से शराब को बेचते हैं। शहर की महल सराह, पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार शराब की दुकान पर छोटे बच्चों को शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की एक वीडियो भी सामने आई है। नियम अनुसार छोटे बच्चों को शराब ठेकेदार शराब नहीं बेच सकते हैं और अगर शराब ठेकेदार छोटे बच्चों को शराब बेचते भी हैं तो इसके लिए सरकार ने आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में आबकारी विभाग भी संबंधित शराब ठेकेदार पर कोई ठोस कार्यवाही करने से बच रहा है 

आदिवासी क्षेत्र मनियर फतेहपुर में खुलेआम बिक रही शराब
शहर के वार्ड क्रमांक 12 और 13 के बीच की मैन सड़क रायचंन्द्र खेडी पर एक ढाबा बनाकर खुलेआम शराब बेची जा रही है। इस क्षेत्र में आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की अनदेखी के चलते पिछले लंबे समय से विभिन्न स्थानों पर एवं गली मोहल्लों में तथा सामान की दुकानों की आढ़ में शराब बिक रही है। आबकारी विभाग पुलिस विभाग कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रहा है। 

खुले में शराब पी रहे शराबियों पर पुलिस ने चलाया डंडा
बीते बुधवार को देहात पुलिस ने पुरानी शिवपुरी नीलगर चौराहे परं खुले में शराब पी रहे शराबियों को पुलिस का डंडा दिखाकर उनके अंदर डर पैदा किया। अगर कहीं पुलिस अपनी इसी ईमानदारी से पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा रखे तो आमजन खुशहाली का जीवन व्यतीत करेगी।

इनका कहना है
शहरी क्षेत्र में आबकारी की सभी दुकानों पर कार्यवाही के लिए वृत राहुल गुप्ता पर जिम्मेदारी है। आपने मनियर आदिवासी बस्ती का मामला बताया है। इसके बाद पुरानी शिवपुरी बड़ा बाजार महल सराह शराब की दुकान पर छोटे बच्चों को शराब बेचने का मामला बताया है। इन सबको लेकर मैने कार्यवाही के लिए निर्देश जारी किए है। सात दिन के भीतर जांच कर वृत राहुल गुप्ता जांच प्रतिवेदन मुझे देंगे उसके बाद आप मुझसे कार्यवाही की जानकारी ले सकते हैं। 
संजय गुप्ता, आबकारी अधिकारी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)