UPSC परिणाम में शिवपुरी के कृतिका और नीतेश की सफलता ने जिले का मान बढ़ाया

Samwad news
0


शिवपुरी जिले ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की हालिया परीक्षा परिणामों में फिर से अपना नाम रोशन किया है। करैरा की निवासी कु. कृतिका नौगरेया ने 400वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में अपनी जगह पक्की की है। साथ ही, नीतेश धाकड़ ने IRS में 719वीं रैंक हासिल कर साबित किया है कि प्रयास और समर्पण से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। 

कृतिका की इस सफलता ने पूरे करैरा नगर और अंचल में खुशी की लहर दौड़ा दी है। दूसरी ओर, नीतेश का सपना ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गया है, जो सिखाता है कि शैक्षणिक और सामाजिक बाधाओं को पार करना संभव है। इन दोनों होनहारों की सफलता ने सिद्ध किया है कि मेहनत और लगन से किसी भी क्षेत्र में जीत हासिल की जा सकती है। जिले के लोगों ने इन्हें बधाई देते हुए कहा है कि वे आने वाले समय में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते रहेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)