बीजेपी एजेंट के साथ मारपीट: मतगणना में भाजपा समर्थन में खड़े होने से आरोपी थे नाराज

Rudra jain
0
शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के द्वारिका गांव की है जहाँ गाँव के रहने बाले युवक को मतगणना में भाजपा का एजेंट बनने से भड़के चार लोगों ने मंगलवार की रात पीट दिया। भाजपा एजेंट की शिकायत पर पिछोर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
द्वारिका गांव के रहने बाले हरिकिशन लोधी पुत्र राम प्रसाद लोधी उम्र 30 साल ने बताया कि वह पिछोर विधानसभा की ओर से शिवपुरी में होने बाली मतगणना में एजेंट बना था। जब रात के समय अपने घर के बाहर अतर सिंह लोधी के साथ खड़ा था।

इसी दौरान मेरे गांव के नरेन्द्र परमार ,बंटी चौहान व राम सिंह पाल और औंढी गांव का रहने बाला अशवेन्द्र बुन्देला हाथ में लाठी डंडा और लुहांगी लेकर आए। तभी बंटी चौहान ने तुम चुनाव में ऐजेन्ट क्यों बने। इसी बात पर सभी लोगों ने एकाएक मारपीट करना शुरू कर दिया। उसे बचाने का अतर सिंह ने प्रयास किया लेकिन चारों ने मिलकर अतर सिंह लोधी की भी मारपीट कर दी।

मारपीट के बाद घायल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने नरेन्द्र परमार, बंटी चौहान व राम सिंह पाल और अशवेन्द्र बुन्देला के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)