शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा क्षेत्र में बने एनटीपीसी कॉलेज कैंपस की है जहाँ तेंदुए के दो बच्चों को देर रात घूमते हुए देखा गया। जिसका चहलकदमी का वीडियो भी सोमवार को सामने आया है। मां यानी मादा तेंदुए के आस-पास होने की संभावना से कैंपस में डर का माहौल बना हुआ है।
बता दे की यह देश का पहला एनटीपीसी इंजीनियरिग कॉलेज है, जो शिवपुरी जिले में है। यहां देशभर के बच्चे डिग्री लेने आते हैं। एनटीपीसी इंजीनिरिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल के पास बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास दो तेंदुए के बच्चों को बीती रात देखा गया। प्लांट के पास चहल-कदमी कर रहे बच्चों को परिसर में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया। सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर चारों ओर से बाउंड्रीवाल खड़ी है, बावजूद तेंदुए की भीतर आमद हुई है
एनटीपीसी इंजीनिरिंग कॉलेज के डाॅयरेक्टर राकेश सिंघई का कहना है कि उन्हें कॉलेज कैंपस में तेंदुए के बच्चे देखे जाने की खबर मिली है। एक वीडियो भी सामने आया है। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी की निकासी बाउंड्री के नीचे से होती है, संभवत: बच्चे वहीं से कैंपस में घुसे होंगे। हमने सूचना फाॅरेस्ट विभाग को दे दी है