आदर्श नगर में एंबीशन के राजा का भव्य विसर्जन

samwad news
0

एंबीशन कॉमर्स क्लासेस ने धूमधाम से किया गणपति विसर्जन 


शिवपुरी - शहर के आदर्श नगर स्थित एंबीशन कॉमर्स क्लासेस में गणपति महोत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की, जहां ‘एंबीशन के राजा’ का विशेष महत्व रहा।आदर्श नगर स्थित एंबीशन कॉमर्स क्लासेस के संचालक
विकुल कुमार जैन ने इस साल भी गणपति बप्पा की स्थापना की, जिन्हें सभी "एंबीशन के राजा" के नाम से जानते हैं।


विद्यार्थियों ने दिखाया श्रद्धा और उत्साह
पूरे कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 
विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़ विसर्जन के दिन एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें गणपति बप्पा को विदाई दी गई। डीजे की धुन और ढोल लगाड़े पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य किया। यह शोभा यात्रा आदर्श नगर से माधव चौक होते हुए गणेश कुंड पर विसर्जन के साथ संपन्न हुई।



Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)