सहकारी बैंक घोटाला: आरोपी राकेश पाराशर वृंदावन से गिरफ्तार, कोलारस SDOP विजय यादव की बड़ी कार्रवाई

samwad news
1 minute read
0

शिवपुरी। कोलारस तहसील में चर्चित सहकारी बैंक घोटाले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी राकेश पाराशर के पुत्र चंचल पाराशर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी कोलारस एसडीओपी विजय यादव और उनकी टीम द्वारा वृंदावन (उत्तर प्रदेश) से की गई।

शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 85 करोड़ रूपए के गवन के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी चंचल पुत्र राकेश पराशर को कोलारस SDOP विजय यादव एवं उनकी टीम द्वारा वृंदावन से गिरफ्तार किया गया है. बता दें की चंचल पाराशर द्वारा एक करोड़ 31 लाख रुपए का गवन किया गया था
 चंचल पाराशर पर सहकारी बैंक घोटाले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आरोप है, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह वृंदावन में छिपा हुआ है, जिसके बाद एक विशेष टीम गठित कर दबिश दी गई और उसे हिरासत में ले लिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)