शिवपुरी में भाईदूज पर दो दुर्घटनाएँ: बहन के घर टीका लगवाने जा रहे युवक हुए घायल

Samwad news
0
शिवपुरी: भाईदूज के पावन पर्व पर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बाइक फिसलने के कारण तीन लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है। 
पहली घटना बामोरकलां थाना क्षेत्र के लखाई गाँव में हुई, जहाँ भागीरथ आदिवासी अपनी बहन के यहाँ दुर्गापुर टीका लगवाने के लिए अपने जीजा छोटू आदिवासी के साथ जा रहा था। जैसे ही वह लखाई रोड से निकला, उसकी बाइक अचानक फिसल गई। इस दुर्घटना में भागीरथ के सिर में गंभीर चोट आई, जिसके कारण उसे 6 से 7 टांके लगवाने पड़े। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।

दूसरी घटना तेंदुआ थाना क्षेत्र के कढ़ेसरा में हुई, जहाँ सोनू जाटव अपनी बहन के यहाँ टीका लगवाने के लिए कढ़ेसरा से श्यामपुरा जा रहा था। इस दौरान दुलारा से एक किलोमीटर आगे एक मोड़ पर उसकी बाइक भी फिसल गई। इस हादसे में वह भी गिर गया और उसे चोट आई, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
इन दोनों घटनाओं ने भाईदूज पर्व पर परिवारिक खुशियों के बीच चिंता का माहौल बना दिया है। अस्पताल प्रशासन ने सभी घायल व्यक्तियों को आवश्यक उपचार देने में तत्परता दिखाई है और उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है। पुलिस ने दुर्घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)