गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गंभीर वारदात की नीयत से हवाई पट्टी के पीछे नर्सरी लुधावली के पास घूम रहा है। थाना प्रभारी रत्नेश यादव की अगुवाई में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी से 315 बोर का देशी कट्टा और एक जिंदा राउंड बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 25/27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस गिरफ्तारी से इलाके में पुलिस की सक्रियता और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की मजबूती को दर्शाता है।