शिवपुरी। भारत सरकार द्वारा नवप्रवर्तन हेतु इंस्पायर मानक अवार्ड का आयोजन प्रतिवर्ष जिला स्तर से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय स्तर तक किया जाता है। इस सत्र 2024-25 के लिए सरस्वती शिशु मंदिर, गणेश कॉलोनी शिवपुरी के कक्षा 6 के छात्र वेद भार्गव का भी चयन इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए हुआ है। वे अब शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्वालियर क्लस्टर में भाग लेंगे।
शिवपुरी के छात्र वेद भार्गव का मार्गदर्शन सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय में भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा स्थापित अटल टिकरिंग लैब के प्रभारी विपिन बिहारी राजपूत ने किया। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक पवन शर्मा, प्राचार्य दिनेश अग्रवाल, तथा प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत, कक्षा 6 से 10 में पढ़ने वाले सभी मान्यता प्राप्त सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ई-एमआईएएस पोर्टल पर किए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति दिलचस्पी बढ़ाना है। चयनित सभी छात्रों के बैंक खातों में 10-10 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे।
चयनित छात्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के ई-एमआईएएस पोर्टल लॉगिन पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस साल, जिला स्तर पर 10 हजार और राज्य स्तर पर 1 हजार विचारों का चयन किया जाएगा। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर एक लाख विद्यार्थी चयनित होंगे और उनके मॉडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रवर्तन उत्सव में प्रदर्शित किए जाएंगे, जहां राष्ट्रपति द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। युवा वैज्ञानिकों को नकद पुरस्कार और चुनिंदा बच्चों को विदेश यात्रा भी करवाई जाएगी।
इंस्पायर अवार्ड में मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों को राष्ट्रीयकृत किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है, और उन्हें आवेदन करने के बाद कम से कम 3 महीने तक सक्रिय रहना चाहिए। इस साल इंस्पायर अवार्ड पोर्टल में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है, जहां स्कूल अथॉरिटी कोड अपडेट करना अनिवार्य होगा।
इंस्पायर अवार्ड मानक विद्यार्थियों के नवाचारी प्रोत्साहन के लिए एक अभिनव योजना है, जिसमें पुरस्कार के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों के मॉडल को आईआईटी और एनटीए जैसे संस्थानों के तकनीकी सहयोग से प्रदर्शित किया जाता है। यह कार्यक्रम स्कूलों के सृजनात्मक सोच वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करता है।