शिवपुरी। कोलारस थाना अंतर्गत सोमवार दोपहर एक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई। गोरा टीला मार्ग पर स्थित पशुपालन केंद्र के समीप एक निजी वाहन असंतुलित होकर पलट गया, जिससे उसमें यात्रा कर रहे पांच व्यक्ति घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकीय देखरेख जारी है।
इलाज के बाद लौटते वक्त हुआ हादसा
यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब भरतपुर क्षेत्र निवासी उमाशंकर जाटव अपने परिजनों के साथ चिकित्सा करवाकर वापस गांव लौट रहे थे। वाहन में उमाशंकर परिहार, रवि जाटव, अभिषेक जाटव, निर्भिन जाटव और शांति जाटव सवार थे।
दुर्घटना का कारण बना बाइक सवार
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक दुपहिया वाहन को टक्कर से बचाने की कोशिश में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी पलट गई। इस हादसे में उमाशंकर जाटव को गहरी चोटें आईं हैं, जबकि अन्य चार लोगों को भी हल्की से मध्यम चोटें लगी हैं।
हादसे की खबर मिलते ही कोलारस थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का अवलोकन कर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की। मामला फिलहाल विवेचना में है।