शिवपुरी में खड़ी बाइक में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

samwad news
0
शिवपुरी। शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक बाइक में अचानक आग भड़क उठी। यह हादसा करीब दोपहर 12 बजे हुआ, जब बाइक सड़क किनारे खड़ी थी। कुछ ही मिनटों में आग ने बाइक को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वाहन जलकर राख हो गया।

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पानी के टैंकर चालक ने भी मदद की और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गया। बावजूद इसके, आग इतनी तेज थी कि बाइक को बचाया नहीं जा सका।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन वाहन का पूरी तरह जल जाना कई सवाल खड़े करता है। प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि आग लगने के पीछे लापरवाही एक बड़ी वजह हो सकती है। फिलहाल, आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)