शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाली शिव कॉलोनी में रहने वाली एक 25 साल की युवती ने अपने अफेयर के बाद शादी करने का वादा करने वाले रजत शर्मा पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है। रजत शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा का बेटा है और युवती से उसके अफेयर 2 साल से चल रहे थे। युवती ने आवेदन देकर बताया था कि रजत शर्मा ने उसके साथ शादी का वादा किया था, लेकिन उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली और मई माह के अंतिम सप्ताह में शादी कर रहा है।
युवती ने बताया कि रजत शर्मा ने उसे कई बार शादी करने का वादा किया, लेकिन उसने कभी भी शादी नहीं की। युवती ने रजत शर्मा पर बलात्कार का आरोप लगाया है और कहा है कि उसने उसे शादी करने के लिए मजबूर किया था।
रविवार को तीसरी बार युवती ने कोतवाली में पहुंचकर रजत शर्मा पर मामला दर्ज कराने के लिए कहा, लेकिन रजत शर्मा ने उसे फिर से शादी करने का आश्वासन दिया। आज बुधवार को युवती ने फिर से कोतवाली पहुंचकर रजत शर्मा पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया।
कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया है कि रजत शर्मा पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है और वह जांच कर रहे हैं। युवती ने कहा है कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ेगी।