शिवपुरी। करैरा थाना अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान कॉलेज छात्र से दुर्व्यवहार और अवैध वसूली के आरोप में आरक्षक मलखान सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर की गई।
वीडियो में आरक्षक, छात्र से पैसों की मांग करता और गाली-गलौज करता नजर आया। घटना चिनौद रोड पर रविवार को हुई। शिकायत और वीडियो के आधार पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कार्रवाई करते हुए आरक्षक को रक्षित केंद्र शिवपुरी में अटैच कर दिया है।