इस मौके पर अधिष्ठाता डॉ. के बी वर्मा ने कहा कि इस देश का भविष्य एक युवा ही बदल सकता है, देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं, युवाओं के लिए शिक्षा ही सबसे अच्छा साधन है क्योंकि विवेकानंद युवा के साथ साथ एक शिक्षित और ज्ञानवान प्रखर वक्ता भी थे।
इसी के साथ अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने स्वामी विवेकानंद के जीवन परिचय बताते हुए कहा की प्रत्येक व्यक्ति के महान बनने के लिए किसी अच्छे व्यक्ति का साथ जरूर होता है। इस दौरान कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स के साथ एमबीबीएस छात्र - छात्राऐं उपस्थित हुए।