जिले के कोलारस अंतर्गत ग्राम खरई में जय बजरंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचीं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, ने फीता काटकर शुभारंभ किया। नेहा यादव ने बताया कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर मिलता है। टूर्नामेंट अध्यक्ष मुकेश धाकड़ ने बताया कि 30 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं और उद्घाटन मैच में बड़ौदी और लाड़करण टीमें आमने-सामने आईं। खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाकर मैच की शुरुआत की। भाजपा नेता रामनिवास शुक्ला ने मैच के खिलाड़ियों से भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया। टूर्नामेंट के मीडिया प्रभारी नरोत्तम वर्मा ने खिलाड़ियों और दर्शकों को अभिनंदन दिया और इसे युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक दिन बताया।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा आज खरई के मंडी प्रांगण में जय बजरंगबली क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू
January 12, 2024
0
Tags