शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर में थाना क्षेत्र की है जहाँ पति-पत्नी आधी रात को आपस में झगड़ बैठे। दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर लहूलुहान कर लिय, जहाँ पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर क्रॉस कायमी का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी अनुसार पिछोर निवासी विशाखा जैन का अपने पति शरद कोठारी से 30-31 मई की रात झगड़ा हो गया। जहाँ दोनों ने एक-दूसरे पर हमला कर घायल कर दिया। दोनों ही घायल हालत में पिछोर थाने पहुंचे। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में क्रास कायमी कर ली है। पूछताछ में पता चला कि शरद कोठरी की अशोकनगर की विशाखा से शादी हुई है
लेकिन दहेज के कोर्ट प्रकरण में आदेश के बाद 13 मई से विशाखा पति के संग रहने लगी थी। दोनों के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी का कहना है कि पति ने मकान व बाथरूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जबकि पति कह रहा है कि पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती है। मना करने पर मारपीट कर दी। पुलिस पति-पत्नी की रिपोर्ट पर क्रास कायमी कर ली है।