शिवपुरी जिले के पिछोर क्षेत्र में गुरुवार देर शाम पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप से करीब 16 लाख रुपए कीमत की बीयर और देसी शराब की पेटियां जब्त की हैं। इस कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि दो आरोपी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान इन्द्रपाल सिंह लोधी (40), हेमंत आदिवासी (19) और रामरतन आदिवासी (32) के रूप में हुई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दिनारा से अवैध शराब से भरी बोलेरो पिकअप पिछोर की ओर आ रही है, और उसके साथ बाइक सवार दो युवक रैकी कर रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकिंग प्लेस बनाया। कुछ देर बाद एक काली बाइक (MP-33ZH-3666) आई, लेकिन पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इसके बाद ही पुलिस को एक और वाहन आता दिखाई दिया, जिसमें शराब भरी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। वाहन में सवार तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर कुल 46 पेटी बीयर और 9 पेटी देसी शराब मिली, जिनकी कीमत लगभग 15.96 लाख रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही, 7 लाख रुपए कीमत की बोलेरो पिकअप और 80 हजार रुपए की बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और वे अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी, और क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित होगी। आगे की जांच चल रही है, और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवपुरी में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़: 16 लाख की शराब जब्त, 3 गिरफ्तार, 2 फरार
May 15, 2025
0
Tags