कोलारस में डीएपी खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़: निजी दुकान से 40 बोरे जब्त; दुकानदार ऊंचे दामों पर बेच रहा था

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के कोलारस में गुरुवार को प्रशासन ने अवैध खाद भंडारण का पर्दाफाश किया। नगर के पवन ट्रेडर्स नामक दुकान से बिना अनुमति के संग्रहित 40 बोरे डीएपी खाद जब्त किए गए। जांच में पता चला कि दुकान पर रखे गए खाद का कोई वैध दस्तावेज नहीं था और न ही कंप्यूटर सिस्टम में स्टॉक एंट्री दिखी। इस दौरान दुकान का निरीक्षण करने पर यह भी सामने आया कि दुकानदार ने कुल 50 बोरे खाद मंगवाए थे, जिनमें से 10 बोरे पहले ही ऊंचे दामों पर किसानों को बेच दिए गए थे। इस दौरान एक किसान भी मौके पर मिला, जिसने बताया कि प्रति बोरे 1600 रुपए तक का भुगतान किया गया, जो कि सरकारी मूल्य से बहुत अधिक है। खाद की इस कालाबाजारी के कारण किसानों को संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्रवाई के तहत दुकान को सील कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिल सके। जांच एजेंसियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई खाद की अवैध बिक्री और जमाखोरी को रोकने के लिए जरूरी है। किसानों का भी कहना है कि खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं और इस तरह की अवैध गतिविधियों से उनके सामने और भी कठिनाइयां आ रही हैं। प्रशासन का प्रयास है कि बाजार में व्यवस्था व्यवस्थित हो और किसानों को राहत मिले।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)