2 लाख की कच्ची शराब जब्त, महिला आरोपी गिरफ्तार: कोलारस में 10 ड्रम, 50 लीटर कैन अवैध शराब पकड़ी; कंजर डेरा पर कार्रवाई

Samwad news
0


शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। ग्राम लिलवारा के कंजर डेरा पर छापेमारी कर पुलिस ने मौके से करीब दो हजार पांच सौ लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जब्त की। इसकी बाजार कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में एक महिला आरोपी लक्ष्मी को गिरफ्तार किया गया, जिसे आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। लक्ष्मी का संबंध उमेश कंजर समुदाय से है और वह लिलवारा की रहने वाली है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इस डेरा पर भारी मात्रा में अवैध शराब संग्रहित की गई है। इसके आधार पर पुलिस ने दबिश दी। लक्ष्मी के पास से 10 ड्रम और एक 50 लीटर की केन में भरी शराब बरामद हुई। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार को रोकने और क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। इस तरह की कार्रवाइयों से अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि आगे भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा कायम रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)