शिवपुरी जिले के धर्मपुरा गांव में 25 से अधिक आदिवासी परिवारों को वन विभाग द्वारा बेदखली का नोटिस दिया गया है। ये परिवार पिछले 40-50 वर्षों से वहां रह रहे हैं और उनके पास राशन कार्ड, समग्र ID व वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज भी हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी आवेदन किया था, लेकिन पट्टा नहीं होने से योजना का लाभ नहीं मिला। अब बेदखली की चेतावनी से उनका जीवन संकट में है। उनका कहना है कि यदि सरकार उन्हें स्थायी पट्टा नहीं देती, तो वे बेघर हो जाएंगे।