कपिल मिनोचा पर हमले का खुलासा: भाई ने दिया 25 लाख में मर्डर का कॉन्ट्रैक्ट, 5 आरोपी दबोचे गए

samwad news
0
शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी कपिल जूस सेंटर के संचालक पर बीते 17 जुलाई को हुये जान लेवा हमले के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि कपिल पर हमला उसी के कजिन भाई गणेश मिनोचा ने जमीनी विवाद के चलते 25 लाख की सुपारी देकर करवाया है।
जानकारी के अनुसार 17 जुलाई को फरियादी कपिल मिनोचा पुत्र संतराम मिनोचा उम्र 36 साल निवासी बीर सावरकर कॉलोनी पर रात बह अपनी जूस की दुकान बंद कर अपनी एक्टिवा से घर जा रहा था तभी पतंजली बाली गली के पास अज्ञात आरोपियों ने कपिल पर चाकूओं से हमला कर दिया था। मामले मे देहात थाना पुलिस ने धारा 109(1),3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।

घटना के बाद देहात पुलिस ने मुखविर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जिसमें अरवाज खाँन व आशिफ को दबोचा। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि गणेश मिनोचा ने कपिल मिनोचा को जान से मारने के लिये कहा था, जिस पर आशिक ने अरवाज खाँन, दानिश और छुन्ना के साथ मिलकर कपिल मिनोचा पर जान लेवा हमला किया था। पुलिस ने हमले के आरोपियों को गिरफ्तार किया।


जमीनी विवाद को लेकर फूटा गुस्सा, तो दी सुपारी
गणेश मिनोचा ने बताया कि कपिल मिनोचा जो कि चचेरे भाई है शामिल में जूस की दुकान माधव चौक पर संचालित करते थे उस जूस की दुकान में जो कुछ फायदा होता था वह कपिल हम लोगो को गुमराह करके स्वयं रख लेता था और उन्ही पैसों से उसने माथुरा में प्रोपर्टी खरीदी शिवपुरी में अब्दुल कलाम कॉलोनी में भी प्रोपर्टी खरीदी कस्टम गेट के पास दो तीन दुकानें खरीदी एवं कोलारस में भी जो ताई के नाम प्रोपर्टी थी उसे भी गुमराह करके कपिल ने अपने नाम करा ली थी, कपिल की पत्नि पूजा मेरी माँ को अक्सर गालियां देती है लडाई झगडा गाली गलौच करती है इसी बात से गणेश मिनोचा बेहद नाराज था और चाहता था कि कैसे भी करके कपिल को खत्म कर दूं गणेश अक्सर जैन दूध डेयरी के पास चाय की दुकान पर सिगरेट पीने जाता था वहीं पर गणेश ने आज से तीन महीने पहले आशिफ को देखा था उसे पता चला कि आशिफ उसका यह काम करा सकता है, तो गणेश ने आशिफ से दोस्ती की और उसे कपिल मिनोचा को जान से खत्म करने के संबंध में बताया तो आशिफ ने कहा कि मैं तेरा यह काम करा सकता हूं।


25 लाख में सुपारी, 50 हजार एडवांस
आशिफ और अरवाज ने 25 लाख रूपये में कपिल मिनोचा को जान से खत्म करने के लिये गणेश से डील करी जिसके ऐवज मे डेढ दो महीने पहले करीब गणेश ने 50 हजार रूपये एडवांस के रूप में आशिफ और अरवाज को दिये शेष राशि काम होने के बाद देना तय हुआ था। घटना के करीब 15 दिन पहले आशिफ, अरवाज और दानिश छुन्ना ने रैकी करते हुये कपिल मिनोचा पर एक असफल हमले का प्रयास भी किया लोगो की आमद रफत ज्यादा होने की बजह से उस समय यह लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाये।

इस तरह बनाई योजना
घटना वाले दिन आशिफ और अरवाज ने योजना बनाई की दानिश और छुन्ना वीरसावरकर कॉलोनी ने कपिल के घर के पास पहले से उपस्थित रहेगे आशिफ और अरवाज कपिल मिनोचा का रैकी करते हुये पीछा करेगे और दानिश और छुन्ना को एक्जेक्स लोकेशन देते रहेगे और जब 17 जुलाई को कपिल मिनोचा अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से 9.30 बजे रात में जूस की दुकान से घर के लिये निकला तो दानिश और छुन्ना पहले से ही घटना स्थल पर पहुँच गये थे पीछे से आशिफ और अरवाज आशिफ की पल्सर बाइक से कपिल की पीछा करते रहे और अपने मोबाइल से दानिश को कपिल की एकजेक्ट लोकेशन बताते रहे जैसे ही कपिल घटना स्थल पर पहुंचा पहले से मौजूद दानिश और छुन्ना ने कपिल पर हमला कर दिया लेकिन कपिल ने अपनी एक्टिवा थोडी तेज कर दी यह लोग कपिल को गिराने सफल नही हुये लेकिन दानिश ने दौडते हुये पीछा करते हुये पीछे से चाकू से दो वार किये जो कपिल की पीठ और गर्दन पर लगे चाकू टूट जाने के कारण दानिश निहत्था हो गया तो यह दोनो वहाँ से दौड़कर भाग निकले यह सभी आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद अरवाज के महाराणा प्रताप कॉलोनी के टेन्ट गोदाम में जाकर इक्कठे हो गये फिर अपने अपने घर को चले गये। उक्त सम्पूर्ण घटना क्रम में आरोपीगणो को सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज और अन्य तकनिकी साक्ष्य एवं मुखबिरों की मदद से पहचान कर पकडे गये है। अरोपी अरवाज खान एवं छुन्ना उर्फ अजीत शाह पर पूर्व में भी आपराधित प्रवर्ती के होकर अपराध पंजीबद्ध हैं।

उक्त कार्यवाही नें निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, सउनि विनोद गुर्जर, प्रआर विनय सिंह, प्रधान आरक्षक दीपचन्द्र, आदेश धाकड, देवेन्द्र सेन, अजय शर्मा, सुरेन्द्र दुवे, आरक्षक शकील खाँन, सचेन्द्र शर्मा, बदन सिंह, अरूण मेवाफरोस, बलवीर सेगर, प्रमोद कुशवाह, रिंकू शाक्य, सीसीटीव्ही प्रभारी एवं टीम सायबर सेल टीम की मुख्य भूमिका रही है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)