पुनावली में शासकीय वन भूमि पर दबंगों का कब्जा, पेड़ काटे, कई मवेशियों को मारा तो कुछ को किया घायल

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0

 

शिवपुरी - जिले के पिछोर तहसील अंतर्गत ग्राम पुनावली से लगी शासकीय वन भूमि पर ग्राम पुनावली व नावली एवं उदयपुरा के कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि इन लोगों ने कई बीघा वन भूमि के हरे-भरे वृक्ष काट दिए हैं और खेत बनाकर कृषि कर रहे हैं।

इस कब्जे से ग्राम के मवेशियों का चारा-पानी का रास्ता बंद हो गया है। मवेशियों को पत्थरों व लाठियों से पीटकर घायल किया जा रहा है। हाल ही में 3 भैंसों एवं एक गाय एवं 2 बेलो की मौत और कुछ भैंसो के घायल होने की घटना सामने आई है।

ग्रामीणों ने बताया कि विरोध करने पर उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी जाती है। कई बार शिकायतों के बावजूद प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की है। अब स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि कभी भी शांति भंग हो सकती है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन अवैध कब्जे हटवाए, दोषियों पर कार्रवाई करे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)