शिवपुरी जिले के ककरवाया गांव में एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला है। शनिवार शाम एक खेत में ग्रामीणों की नजर जब पेड़ पर लटके शव पर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की उम्र 16 से 20 साल के बीच बताई जा रही है।
शव की स्थिति देखकर पुलिस ने अंदेशा जताया है कि मौत करीब एक हफ्ते पहले हुई होगी। अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। शव को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने आस-पास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है और मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है।