शिवपुरी में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, सिंधिया बोले - आतंकवाद को नहीं दी जाएगी जगह

Samwad news
0


शिवपुरी शहर में शनिवार को बीजेपी की ओर से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेता शामिल हुए। यात्रा तात्याटोपे समाधि से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई माधव चौक पर समाप्त हुई।

मंच से संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि आज का भारत पहले से कहीं ज्यादा सशक्त है और आतंक के खिलाफ कार्रवाई में पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं को मिली स्वतंत्रता का जिक्र करते हुए हालिया ऑपरेशन को सेना की शक्ति का प्रमाण बताया।

इस मौके पर सिंधिया ने जिला अस्पताल का निरीक्षण भी किया और अस्पताल की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने खेल सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)