खनियाधाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रामप्रसाद उर्फ प्रेमनारायण साहू (40) को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना पर बगदन नदी के पास आरोपी को पकड़ लिया गया। उसके पास से 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 20,000 रुपये है।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि लगातार अभियान चलाकर नशाखोरी और अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई जाएगी