शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भयानक सड़क दुर्घटना की खबर आई है। यहां एनएच 27 पर एक बाइक सवार दोनों युवक अचानक हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक, झांसी के निवासी दो युवक, तरुण शाक्य और प्रदीप अहिरवार, जो अपने मोहल्ले की शादी समारोह में शरीक होकर वापस लौट रहे थे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के समय, बाइक पर सवार दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे, तभी सुबह करीब 6 बजे कृष्णा ढाबा के पास यह घटना हुई। इसमें तरुण शाक्य को मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रदीप को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
दोनों युवकों का जन्म झांसी के सुम्मेर नगर इसाई टोला में हुआ था और वे दोनों अपनी मोहल्ले के विनय अहिरवार की शादी में शामिल होने खैराई गए थे। हादसे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया है। यह घटना पूरे इलाके में शोक का माहौल बन गई है और संबंधित अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच का आश्वासन दिया है।