शिवपुरी जिले के बेदमऊ गांव में 25 वर्षीय रामदेवी उर्फ रेखा लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन उसे जिला मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बच्चे नैतिक ने आरोप लगाया है कि उसके ताऊ देवेंद्र लोधी और ताई रेखा लोधी ने उसकी मां के साथ मारपीट की और फिर जहर की गोलियां खिलाईं।
मृतका के भाई नीरज लोधी का कहना है कि उसकी बहन ससुराल में पैसों के लिए प्रताड़ित की जाती थी। उसकी शादी 8 साल पहले चंद्रभान लोधी से हुई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच शुरू कर दी है।