खनियाधाना में पुलिस की छापेमारी में सट्टा किंग पकड़ा गया, लाखों का ऑनलाइन लेन-देन उजागर

samwad news
0
खनियाधाना कस्बे में पुलिस ने बस स्टैंड के पास एक दुकान में छापा मारकर आईपीएल सट्टा चला रहे एक युवक को धर दबोचा। 32 वर्षीय युवक, वसंत गुप्ता, को रंगे हाथों पंजाब-राजस्थान के मुकाबले में सट्टा लगवाते पकड़ा गया। मौके से 39 हजार 165 रुपए नकद और एक मोबाइल जब्त किया गया है।

पुलिस की पड़ताल में खुलासा हुआ कि आरोपी LEXCH.NET नामक ऑनलाइन पोर्टल के जरिए सट्टे का कारोबार चला रहा था, जिसमें 6.82 लाख रुपए से अधिक का लेन-देन हुआ है। आरोपी खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 6 का रहने वाला है। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अन्य नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)