खनियाधाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है, जो महाराष्ट्र के पुणे का निवासी है। आरोपी जाकिर हुसैन ने शिवपुरी जिले में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया था। वह कुछ माह पहले खनियाधाना आया और दो युवकों को अपने साथ जोड़कर चोरी की साजिश रचने लगा।
चोरी की रकम का बंटवारा भी किया गया। आरोपी ने एक महिला से सोने की चेन भी छीनी थी। पुलिस ने उसके पास से नकदी और एक फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक भी जब्त की है। फिलहाल उसके फरार साथियों की तलाश जारी है।