बदरवास के चितारा भरका गांव में 16 मई को पुरानी रंजिश के चलते हुई मारपीट में घायल 50 वर्षीय जाम सिंह पटेलिया की शुक्रवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। मामले में पुलिस अब हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
मामला तब सामने आया, जब लड़की भगाने की घटना के बाद पंचायत के माध्यम से समझौता हुआ था। इसके बावजूद विवाद जारी रहा, और आरोपी पक्ष ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।