मुक्तिधाम में अस्थि संचय के दौरान हुई हिंसा, पिता घायल

Samwad news
0

रन्नौद थाना क्षेत्र के बेदमऊ गांव में विवाहिता रामदेवी उर्फ रेखा लोधी की संदिग्ध मौत के बाद अस्थि संचय के दौरान विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया। मायका और ससुराल पक्ष में भिड़ंत और लाठियां चलीं, जिसमें मृतका के पिता लखन लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए।  
मायका पक्ष ने आरोप लगाया कि पोस्टमार्टम के दौरान हुई झड़प के बाद ससुराल पक्ष के सदस्यों ने हमला किया। वहीं, परिजनों का दावा है कि मृतका की मौत के पीछे पारिवारिक विवाद हैं, और बेटे नैतिक ने भी मां को जहर देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों पर पुलिस ने क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)