शिवपुरीः जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक 10 साल के बालक की नदी में डूबने से मौत हो गई। बालक की पहचान कृष्णा बाथम पुत्र बिनोद बाथम निवासी भटनावर के रूप में हुई है। वह गांव की हवेली के पीछे स्थित नदी पर बने रपटे पर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
जानकारी के अनुसार, खेलते समय कृष्णा की चप्पल रपटे की पुलिया से नदी में गिर गई थी। जब वह चप्पल को देखने के लिए पुलिया से नीचे झांकने लगा तो उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नदी में जा गिरा। हादसा होते देख अन्य बच्चों ने तुरंत शोर मचाया और ग्रामीणों व परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से बालक की तलाश शुरू की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
पोहरी थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि मृतक कृष्णा तीन बहनों का इकलौता भाई था। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है