विजयपुरा पंचायत में आवास के बदले रिश्वत का आरोप: सूखा राजापुरा के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में दी शिकायत, सरपंच-सचिव पर लगाए 20 हजार मांगने के आरोप

samwad news
0
शिवपुरीः जिले के रन्नौद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत विजयपुरा अंतर्गत सूखा राजापुरा गांव के 25 ग्रामीण आज जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि आवास योजना के अंतर्गत कुटीर के बदले 20 हजार की मांग की जाती है.

जानकारी के अनुसार रन्नौद तहसील की ग्राम पंचायत विजयपुरा के अंतर्गत सूखा राजापुर गांव के 25 ग्रामीण आज जिला कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत किया था. लेकिन आज दिनांक तक कुटीर के पैसे नहीं मिले हैं ना ही कुटीर मंजूर हुई है. इसके बदले सरपंच और सचिव 20 हजार की मांग करते हैं.

बाबूलाल जाटव ने बताया कि सरपंच सचिव द्वारा पैसों की मांग की जाती है नहीं देने पर कुटीर नहीं दी जाती है. बरसात के समय हमें बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. वही सेक्रेटरी अमन सिंह जाटव पर रुपए मांगने के आरोप लगाए हैं और कलेक्टर से कुटीर दिलवाने की मांग की है.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)