शिवपुरी: मेडिकल कॉलेज के सामने गुमठियां हटाई, ठेलेवालों पर कार्रवाई, 5 हजार का जुर्माना वसूला

samwad news
0
शिवपुरी नगरपालिका ने सोमवार को शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम और सीएमओ ने इस अभियान का निर्देशन किया।

अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे के नेतृत्व में टीम ने कई स्थानों से अतिक्रमण हटाया। श्रीलाल का बड़ा कुआं क्षेत्र, महावीर नगर गली और शिकारी चौक गली से अवैध कब्जे हटाए गए। माधव चौक चौराहे पर हाथ ठेले वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।

नगरपालिका ने मेडिकल कॉलेज के सामने लगी गुमठियों को हटाने के निर्देश दिए। कॉलेज के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के पास स्थित एक स्टॉल को हटाने के लिए एक दिन का समय दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में कुल 5 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया।

अतिक्रमण प्रभारी अशोक खरे ने कहा कि शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)