किसान की बेटी और बेटे ने बिना कोचिंग जाए घर से ही पढ़ निकाली एसएससी स्टेनोग्राफर की परीक्षा

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0

 

शिवपुरी : के तानपुर गांव निवासी किसान ब्रजेश गौतम की पुत्री नेहा गौतम और उनके पुत्र गौरव गौतम ने बिना कोचिंग जाए घर से ही पढ़ाई कर एसएससी परीक्षा पास कर सफलता हासिल की है। हाल ही घोषित एसएससी की मुख्य परीक्षा परिणाम में गौरव गौतम संचार मंत्रालय में तथा नेहा गौतम परमाणु ऊर्जा विभाग में स्टेनो के पद पर चयनित हुए हैं। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले गौरव और नेहा की सफलता यह प्रमाणित करती है कि यदि मेहनत ईमानदारी और लग्न से की जाए तो बिना कोचिंग जाए ही सफलता हासिल की जाती है।

गौरव और नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्टेनो शिक्षक रवि वर्मा और अपने माता,पिता, भाई एवं परिवारजनों से पढ़ाई के दौरान मिले सहयोग को दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)