Kuno Forest Festival: हॉट एयर बैलून की रस्सी नहीं टूटी थी, गांव में उतरने की है रोचक वजह

samwad news
0

 

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान, यहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई थी. इस मामले में कंपनी की सफाई सामने आई है.




भोपाल. मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान, यहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर सामने आई थी. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुए थे. अब अफसरों ने इस मामले में सफाई दी है.
बैलून को संचालित करने वाली इयार्क लिमिटिड प्राइवेट वेंचर्स के जीएम संजीव सक्सेना ने बताया है कि हॉट एयर बैलून गतिविधि बेहद सुरक्षित तरीके से संचालित की जाती है. इसके लिए प्रोफेशनल लाइसेंस प्राप्त पायलट होते हैं. मौसम और हवा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है और शासन स्तर के सभी मानकों को ध्यान में रखकर ही यह गतिविधि संचालित की जाती है. इस वीडियो में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है जिससे पर्यटक या अन्य किसी को कोई हानि हो रही हो. इसे गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है की हॉट एयर बैलून सुरक्षित तरीके से जमीन पर लैंड हुआ है. रस्सी टूटने जैसी कोई घटना नहीं हुई.

 



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)