Mayapur घर से लापता नावालिग लड़की को मायापुर पुलिस ने किया दस्तयाब शिवपुरी जिले के मायापुर थाना अंतर्गत ग्राम महरौली निवासी एक नावालिग लड़की 10 दिन पहले घर पर बगैर बताए लापता हो गई परिजनों ने सभी जगह तलास करने के बाद मायापुर थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने तलाश शुरू की और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिसका पता नावालिग को चला जिसके बाद बह खुद मायापुर थाना पहुँची और पुलिस को बताया कि घर पर किसी बात को लेकर पापा मम्मी ने उसे डांटा और झगड़ा किया जिसकी बजह से अपनी रिश्ते में लगने बाली बहन के यहां चली गई थी और इधर परिजनों ने थाना में मेरी गुमशुदगी दर्ज करा दी तो में अपने आप थाना में आकर हाजिर हो गई साथ ही नावालिग ने बताया कि ना तो मैं किसी के साथ भागी थी और ना ही मेरे साथ कोई घटना घटी है तब पुलिस ने नावालिग के परिजनों को थाना में बुलाया और बयान दर्ज कर नावालिग को परिजनों को सौंप दिया है। वाइट - ओ.पी आर्य थाना प्रभारी मायापुर संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो February 19, 2024
Shivpuri 786 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे 10 वी के अंग्रेजी का प्रश्रपत्र हल करने, 23 हजार 945 हुए शामिल संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो February 19, 2024
Shivpuri करैरा तहसील के जंगल में मिले गोवंश के शव, एवं मज्जिदों में बज रहे लाउडस्पीकर के मामले को लेकर बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में कल जंगल में करीब 200 गोवंश के शव संदिग्ध हालत में मिले थे। जिसको लेकर आज शिवपुरी में बजरंग दल द्वारा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सोपा गया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि करैरा नगर परिषद द्वारा लापारवाही बरती गई है। जहां करैरा नगर परिषद द्वारा गौवंश के शवों को दफनाया नही गया। और उन्हे खुले में जंगल में फेंक दिया गया। इस मामले में आरोपीयों पर कड़ी कार्यवाही हो। एवं शहर में कई मज्जिदों पर अभी भी लाउडस्पीकर पर सुबह अजान बहुत तेज आवाज में की जाती है एवं मास मछली खुले में बेचे जा रहे हैं। अगर इन मामलों में प्रशासन द्वारा जल्द कार्यवाही नही होती तो बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो February 19, 2024