जिले भर के पटवारी हुए लामबंद कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

samwad news
0
शिवपुरी - खबर कलेक्ट्रेड से आ रही है जहां जिले भर के पटवारी एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा साथी बताया कि शासन द्वारा नामान्तरण, बटवारा, सीमांकन, अभिलेख-दुरुस्ती, नक्शा तरमीम. pm किसान का सेचुरेशन, pxn किसान e-kyc इत्यादि कार्यों को करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमे जिले के समस्त पटवारी अपने हर सम्भव प्रयास के साथ रात-दिन कार्य कर रहे है। समय से बसरा लिंकिंग का कार्य कृषको को csc सेंटर पर निशुल्क उपलब्ध कराया गया है जिसका वेरिफिकेशन का कार्य पटवारी आईडी से किया जाना है और यही निर्देश स्पष्ट रूप से  ज्ञापन में सलग्न म.प्र. शासन द्वारा जारी पत्र में भी आदेश दिया हैं कि बसरा आधार लिंकिग कार्य पटवारी किसान को प्रेरित करेगा परतु अधिकारियों द्वारा पटवारियों से इस कार्य को स्वयं करने के लिए कहा जा रहा है जिसे करना पटवारियों के लिए संभव नहीं है।

बताया गया कि जिस दिन से राजस्व अभियान शुरू हुआ है उपरोक्त सभी कार्यों को एक साथ करने के लिए अधिकारियों द्वारा पटवारियों पर दबाव डालकर प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मांगी जा रही है एवं अनैतिक रूप से प्रतिदिन गूगल मीट द्वारा मानसिक दबाव डाला जा रहा है जबकि शासन द्वारा उक्त महा अभियान हेतु लगभग डेढ़ माह का समय दिया है। जबकि इन सभी कार्य के साथ जिले का समस्त पटवारी स्वामित्व योजना एप मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सत्यापन कार्य जैसे अन्य और भी कार्य कर रहा है। 

पटवारियो ने बताया कि अत्यधिक कार्यों  के बोझ के चलते जिले के समस्त पटवारियों को खसरा आधार लिंकिंग कार्य से मुक्त रखा जाये जिससे अन्य समस्त राजस्व योजना सम्बंधित कार्य सुचारू रूप से किये जा सके ताकि इनकी प्रगति में जिला हमेशा की तरह अग्रणी रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)