बोरवैल में डायनामाइट विस्फोट: युवक की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों की मांग - 'क्यों बोरवैल बना युवक के लिए मौत का कारण'

samwad news
0

बैराड़ थाना क्षेत्र में स्थित गाँव बलरामपुरा में एक युवक ने बोरवैल में डायनामाइट विस्फोट का शिकार होकर जान गंवाई। मृतक का नाम हक्के धाकड़ था और उनकी आयु 30 वर्ष थी। डायनामाइट विस्फोट से बोरवैल पर बैठे एक युवक को भी उछलकर लगभग 20 फुट ऊपर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के परिजन थाने में इकट्ठा होकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, क्योंकि उनका दावा है कि बोरवैल पर उनके लड़के को क्यों मरने के लिए बिठाया गया।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)