प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मेडिकल कॉलेज हुआ राम भक्ति मय, तैयारी जोरों पर

samwad news
0
शिवपुरी-अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी सहित अंचल में उत्साह बना हुआ है। अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी.वर्मा ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि इस दिन को एतिहासिक बनाने के लिए हमारे मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस छात्र- छात्राओं, अन्य स्टाफ सहित वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक, डॉक्टर्स जोर-शोर से अपनी तैयारी कर रहे है। मेडिकल कालेज परिसर में जगह-जगह केसरिया व भगवा रंग में रंगे भगवान श्रीराम व हनुमानजी जी के झंडे लगाएं जा रहे हैं। साथ ही 22 जनवरी को कालेज परिसर में स्थित देवालयों को रंग-बिरंगी रोशनी से केसरिया झंडे लगाकार सजाया जाएगा। इस दिन सुबह श्रीराम मानव श्रंखला, भव्य शोभा यात्रा,संगीतमय सुंदर काण्ड पाठ एवं बाल कलाकर, भजन एवं नृत्य,दीपमाला समारोह एवं आरती, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)