शिवपुरी -जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम माढ़ा गणेशखेड़ा में रोड़ किनारे जा रहे एक अधेड में तेज रफ्तार बाईक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद उसकी बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे हादसे में अधेड़ एवं बाईक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, एवं बाइक पर सवार 2 लोगों को मामूली चोटें आई है। जिनको उपचार हेतु 108 एंबुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार नत्थू पाल निवासी माढ़ा गणेशखेड़ा अपने घर से खेत की ओर पैदल जा रहा था। तभी गांव के पास ही रन्नौद की ओर से सजाई गांव की ओर जा रहा एक शराबी अपनी पत्नी एवं मासूम बच्ची को लेकर शराब के नशे बाईक को तेज़ी वा लापारवाही पूर्वक लाया और अधेड़ में टक्कर मार दी। जिसके बाद बाईक अनियंत्रित होकर फिसल गई।
जिससे हादसे में अधेड़ एवं बाईक चालक शराबी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एवं बाईक पर सवार महिला एवं मासूम बच्ची को मामूली चोटें आई है।