बिना ईएमटी के एम्बुलेंस पहुंची प्रसूता के घर: देरी के चलते घर में ही नवजात को दिया जन्म, एम्बुलेंस में केबल ड्राइवर मौजूद था

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0

 

शिवपुरी: शहर के बड़ौदी क्षेत्र में समय पर एम्बुलेंस न पहुंचने के चलते प्रसूता ने घर में ही बच्चे को जन्म दे दिया। इस मामले की खास बात है कि प्रसूता को लेने एम्बुलेंस में महज ड्राइवर ही मौजूद था। जबकि एम्बुलेंस में ईएमटी मौजूद ही नहीं था। इसके बाद एम्बुलेंस का ड्राइवर ही जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल ले कर पहुंचा।


जानकारी के अनुसार शहर के बड़ौदी क्षेत्र की रहने वाली सविता आदिवासी पत्नी सतीश आदिवासी को प्रसव पीड़ा शुरू होने के साथ आशा कार्यकर्ता पूजा लोधी ने एम्बुलेंस को सूचना दे दी। लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंचीं, इसके बाद प्रसूता ने घर पर ही नवजात को जन्म दे दिया।


लगभग एक घंटे बाद एम्बुलेंस पहुचीं लेकिन एम्बुलेंस में ईएमटी मौजूद नहीं था। इसके चलते प्रसूता को जस के तस हाल में जिला अस्पताल लाया गया। जहां जच्चा-बच्चा की हालत स्थिर बनी है। आपको बता दें की पूरा मामला किसी दूरदराज ग्रामीण अंचल का नहीं वल्कि शहर के वार्ड (16) का जहां शहरी क्षेत्र होने के बावजूद एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई। जिससे जच्चा-बच्चा की जान आफत में पड़ गई थी।


इवेंट लेने को लेकर हुई जमकर अस्पताल में बहस


एंबुलेंस जब जच्चा बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंची तो ड्राइवर के साथ जमकर बहस हो गई. आपको बता दें कि इवेंट को लेकर ड्राइवर से जमकर बहसबाजी हुई. वहीं चलती गाड़ी में पेशेंट होने के बावजूद भी ड्राइवर ने दूसरा इवेंट आईडी ले ली. जिसको लेकर अस्पताल में गर्मा गर्मी का माहौल बना रहा.

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)