तेज आंधी-बारिश से धनिया और मसूर की फसल को नुकसान जमीन पर लेट गई

samwad news
0
शिवपुरी जिले के बदरबास और रन्नौद तहसील में रविवार रात आंधी-बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। तेज आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने खेतों में खड़ी धनिया और मसूर की फसल को भारी नुकसान और कटी पडी सरसों को आंशिक नुकसान पहुंचा है।

बदरबास के सींघाखेडी और अकाझिरी गांव में किसानों ने फसलों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए वीडियो जारी कर प्रशासन से खेतों में हुई खराब फसल का मौका मुआयना कर मुआवजे की मांग है।

रविवार रात 8 बजे के बाद अचानक से मौसम बिगड़ गया। शहर सहित अंचल में तेज बारिश हुई थी। अकाझिरी गांव के रहने वाले रघुराज कुशवाह ने वीडियो जारी कर बारिश और आंधी से बरबाद हुई धनिया की फसल को दिखाते हुए प्रशासन से मुआवजे की मांग है।
बदरबास तहसील के सींघाखेडी के रहने वाले यशपाल यादव ने भी धनिया और मसूर की फसल में नुकसान होने की बात की है

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)