शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, पिछोर में 30 साल के कांग्रेस के अभेद किले के ढ़ह जाने के बाद खनियांधाना में अवैध रूप से बने कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार को प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है।
प्रशासन ने अवैध कब्जे पर चलाया बुलडोजर जिला प्रशासन ने बकायदा नोटिस देकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आपको बता दें तहसीलदार कैलाश मालवीय, थाना प्रभारी खनियांधाना बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और नगर पालिका के कर्मियों के साथ पहुंचकर खनियांधाना बस स्टैंड पर बने कांग्रेस कार्यालय पर पहुंचे। इस दौरान अवैध कब्जे पर बुलडोजर चला कर कुछ ही समय में ही कब्जे को जमींदोज़ कर दिया गया।