खतौरा पब्लिक स्कूल का संचालक बना नटवर लाल , एक मान्यता पर दो विद्यालय संचालित

samwad news
0
शिक्षा के माफिया खतौरा पब्लिक स्कूल के संचालक ने जमाया अंगद का पैर

शिबपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक पर खतौरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल खतौरा ने एक स्थान की मान्यता लेकर 2 स्थान पर स्कूल का संचालन किया जा रहा है खतौरा में एक तो देहरदा -अशोकनगर मार्ग पर और दूसरा देहरदा- अशोकनगर मार्ग से बारोद रोड पर संचालित किया जा रहा है जबकि इस संबंध में 18 जनवरी 2024 को एक शिकायती आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक को की गई गयी थी लेकिन इस संबंध में आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है ।
 स्कूल संचालक ने स्कूल की मान्यता लेते समय कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर हायर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता प्राप्त की है स्कूल की मान्यता संबंधित दस्तावेजो की जांच की जाए तो सत्यता सामने आ जायेगी एवं 2 स्थानों पर संचालन की शिकायत के संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही करना चाहिए । 

दरअसल, जिलेभर में पहली से हायर सेकंडरी तक के सैकड़ों निजी स्कूल संचालित हैं। इनमें कुछ मान्यता की शर्तो पर खरा नहीं उतरते हैं। आधे-अधूरे मानकों के साथ चल रहे हैं। नियमानुसार इनमें शिक्षक एवं स्टाफ भी तैनात नहीं है। जबकि कुछ ऐसे हैं, जो एक ही मान्यता पर दो-दो संचालित हो रहे हैं। जबकि अफसर इस ओर देखना तक गंवारा नहीं समझते हैं। लापरवाही के चलते इनका अमान्य संचालन बदस्तूर जारी है। शासन की ओर से ऐसे विद्यालयों पर शिकंजा कसने के निर्देश मिलते हैं।

अवैधानिक तरीके से विद्यालयों के संचालन रोकने के लिए शासन की ओर समय समय पर निर्देश दिए गए हैं, जिस पर सभी खंड शिक्षाधिकारियों से ऐसे विद्यालयों की सूची मांगी जाती है ताकि इनका संचालन रोका जा सके।

अब देखने वाली बात तो ये होगी कि स्कूलों की जांच होगी या फिर खाना पूर्ति करके फाइल्स बंद हो जाएगी ।

इनका कहना है
अभी जांच दी है जांच आने के बाद कार्रवाई की जायेगी
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी
Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)