रन्नौद थाना पुलिस ने 17 वर्षीय किशोरी को उत्तर प्रदेश के झांसी से किया बरामद,शादी का दबाव बनाने पर छोड़ था घर

संवाद न्यूज शिवपुरी ब्यूरो
0


 शिवपुरी -जिले की रन्नौद थाना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 8 दिन पूर्व गुम हुई एक 17 वर्षीय किशोरी को उत्तर प्रदेश के झांसी से बरामद कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घर वालों द्वारा शादी का दबाव बनाने पर किशोरी घर छोड़कर झांसी में अपने भैया भाभी के घर चली गई थी।जिसे रन्नौद थाना पुलिस ने शुक्रवार को झांसी से बरामद कर लिया है।

पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दर्ज किया था अपहरण का केस:

जानकारी के अनुसार परमाल पुत्र शंकर आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ढेकुआ ने 19 फरवरी 2024 को रन्नौद थाना पहुंचकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री के घर से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी थी। तहकीकात के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि अपहृत किशोरी झांसी में रह रही है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झांसी पहुंचकर किशोरी को बरामद कर लिया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद अरविन्द सिंह चौहान सउनि संदीप कूजूर आर. 846 महेश पटेलिया आर. 930 मंजीत मलिक की सराहनीय भूमिका रही है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)