शिवपुरी - आज महाशिवरात्रि पर शहर के प्रथम देवता श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर शिवरात्रि का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा इस खास अवसर पर तीन दिवसीय शिव विवाह उत्सव प्रारंभ हो गया है बड़ी संख्या में महिलाएं चढ़ बढ़कर इस उत्सव को मनाने में लगी हैं वही पुरुषों द्वारा किया जा रहा सहयोग भी जारी है
शिवपुरी शहर का अति प्राचीन मंदिर है जिसे राजा नल द्वारा स्थापित कराया गया था श्री सिद्धेश्वर मंदिर पर अलग ही अंदाज में शिवरात्रि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उज्जैन महाकाल महादेव मंदिर की तर्ज पर शिव विवाह का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें सिद्धेश्वर महादेव महिला समिति के सदस्य श्रीमती कृष्णा सिंघल श्रीमती रेखा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया है कि कार्यक्रम की शुरुआत मेहंदी से हुई और गुरुवार को हल्दी के कार्यक्रम के साथ आज शिवरात्रि उत्सव मनाया जाएगा इसी क्रम में आज ही नीलकंठ महादेव धर्मशाला रोड से भगवान भोलेनाथ की बारात निकाल कर सिद्धेश्वर मंदिर पर पहुंचेगी यहां पर जगह-जगह भक्तों द्वारा बारात का स्वागत किया जाएगा व यहां बारात पहुंचकर शिव पार्वती विवाह संपन्न किया जावेगा