शिवपुरी - श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत एम.बी.बी.एस. के फाइनल वर्ष का परीक्षा परिणाम म.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर द्वारा 27 मार्च को जारी हुआ जिसमें इस बैच में 98 छात्र थे। एमबीबीएस अध्ययनरत मेहर अजहर ने मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी है। मूलतः भोपाल की रहने वाली मेहर ने बताया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में चिकित्सा शिक्षक नहीं स्वयं भगवान का रूप है। इसी का परिणाम है कि आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है। साथ ही मेहर ने कहा कि मैंनें इंटर्नशिप की शुरुआत शिवपुरी में ही कर दी है।इसके साथ ही पीजी भी शिवपुरी मेडिकल कॉलेज से करने की बात कही। मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. के.बी.वर्मा का कहना है कि हमारे कॉलेज की मेहर हमेशा टॉपर रही हैं। एमबीबीएस टॉप करने वालीं मेहर ने एमबीबीएस फाइनल में सबसे अधिक 1103 अंक प्राप्त किए। मेहर बताती हैं कि मैं पढ़ाई में शुरू से अच्छी रही हूं। 10वीं एवं 12वीं में टॉप करने के बाद एमबीबीएस की फर्स्ट ईयर में सेकंड रैंक और यूनिवर्सिटी में 6वीं रैंक थी। थर्ड ईयर में कॉलेज में फर्स्ट रैंक थी। अब फायनल पूरे प्रदेश में टॉप कर शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का नाम भी गौरवान्वित किया है।
परिवार के साथ साथ कालेज अधिष्ठाता से ली सीख
मेहर ने बातचीत के दौरान बताया कि परिवार जनों के साथ-साथ वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक सहित कॉलेज अधिष्ठाता डॉक्टर के.बी. वर्मा से हमेशा कई महत्वपूर्ण बातें सीखने को मिलती थी इसी का परिणाम है कि आज मैंने यह मुकाम हासिल किया है इसके साथ मेहर का कहना था कि
उनके पिता अजहर उद्दीन रिटायर्ड प्रिंसीपल थे, जिनका देहांत हो चुका है। घर में मां फरीदा बेगम, बड़ा भाई एमबीबीएस डॉक हैं जबकि दूसरे नंबर की बहन बीडीएस करने के बाद अप प्रैक्टिस शुरू कर दी है।